पापा कोहली को फादर्स डे पर वामिका और अकाय से मिला खास गिफ्ट, अनुष्का ने शेयर की तस्वीर

Source:

विराट कोहली विराट कोहली ऐसे क्रिकेटर हैं जो पहली बार अपने बेटे के साथ फादर्स डे मनाएंगे। इसी साल फरवरी में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय को जन्म दिया। उनकी एक बेटी वामिका भी है.

Source:

शिवम दुबे शिवम दुबे ने साल 2021 में अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी की और 2022 में उनके बेटे का जन्म हुआ। शिवम दुबे भी इस बार अपने बेटे के साथ अमेरिका में फादर्स डे मनाएंगे.

Source:

रवीन्द्र जड़ेजा रवीन्द्र जड़ेजा एक बेटी के पिता हैं, उनकी बेटी का नाम निध्या है। इस बार वर्ल्ड कप में उनकी पत्नी उनके साथ नहीं आई हैं. ऐसे में वह अपनी बेटी के बिना ही फादर्स डे मनाएंगे।

Source:

हार्दिक पंड्या हार्दिक पंड्या के बेटे का नाम अगस्त्य पंड्या है जिनका जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ है। लेकिन इस बार हार्दिक अपने परिवार के बिना ही अमेरिका पहुंचे हैं.

Source:

जसप्रित बुमरा जस्प्रित बुमरा भी पहली बार अपने बेटे के साथ फादर्स डे मनाएंगे। दरअसल, उनकी पत्नी संजना गणेशन ने 4 सितंबर 2023 को बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम अंगद जसप्रित बुमरा है।

Source:

Thanks For Reading!

रोमांस से पूजा तक: गर्लफ्रेंड माहिका संग हार्दिक पांड्या की वायरल PICS

Find Out More